ब्रेकिंग न्यूज़

नैनीताल से लेकर पौड़ी तक जंगलों में भड़की आग के बाद हाई अलर्ट, 24 घंटों में 63 हेक्टेयर जंगल खाक, 2 हेलीकॉप्टर रवाना

नैनीताल से लेकर पौड़ी तक जंगलों में भड़की आग के बाद हाई अलर्ट, 24 घंटों में 63 हेक्टेयर जंगल खाक, 2 हेलीकॉप्टर रवाना

नैनीताल से लेकर पौड़ी तक जंगलों में भड़की आग के बाद हाई अलर्ट, 24 घंटों में 63 हेक्टेयर जंगल खाक, 2 हेलीकॉप्टर रवाना

Share Post

उत्तराखंड में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग का सिलसिला भी जारी हो गया है। बीते 24 घंटों के दौरान तेजी से उत्तराखंड के जंगलों में आग आगे बढ़ रही है।

उत्तराखंड में सरकार ने हाई अलर्ट कर दिया है। साथ ही जंगलों में लगी आग को बूझाने के लिए केंद्र के दो हेलीकॉप्टर भी पहुंच गये हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के 40 नए जंगलों में आग भड़क चुकी है।

अभी तक 63 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी जिलों में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। राज्य सरकार इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।

राज्य सरकार के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 964 जगहों पर आग लगी है। जिसके कारण चार लोगों और सात जानवरों की मौत हो गई है। राज्य के 964 स्थानों पर लगी आग में दो लोग घायल हो गए हैं।

उत्तराखंड में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग का सिलसिला भी जारी हो गया है।

उत्तराखंड में 63 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक होने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार के मदद की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से देखते हुए केंद्र ने 2 हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ के जवानों को उत्तराखंड भेज दिया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 12,000 वन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है और 1300 फायर स्टेशन भी लगाए गए हैं। ताकि जंगल की आग को रोका जा सके। सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगल में भी आग का खतरा बढ़ गया है। बीती रात रामनगर वन प्रभाग के मोहान के पास जंगल में आग लगी थी। धीरे धीरे आग काशीपुर रेंज तक पहुंच गई। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए 12 हजार से ज्यादा वनकर्मी तैनात हैं। इससे पहले साल 2020 में 1,359 हेक्टेयर जंगल में आग लगी थी।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, यूपी महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंवदा ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं महिलाओं को न्याय दिलाने में असमर्थ…

Read Next

वकील ने कही ये बात: दीप सिद्धू की जमानत पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई शुरू

Leave a Reply

Most Popular