ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, राहत के साथ ही जलजमाव से परेशान लोग

दिल्ली में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, राहत के साथ ही जलजमाव से परेशान लोग

दिल्ली में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, राहत के साथ ही जलजमाव से परेशान लोग

Share Post

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिसे मौसम सुहाना हो गया है।

वहीं अभी भी लगातार बारिश हो रही है। इससे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है।

हालांकि आज ऑफिस जाने वालों के लिए बारिश से जलजमाव का भी सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। सोमवार की सुबह दिल्लीवासी जागे तो बारिश और सड़कों पर जलजमाव ने उनका स्वागत किया।

इसके कारण वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। एनसीआर में भी बारिश की वजह से कई स्थानों पर जलजमाव की खबरें हैं। पालम इलाके में फ्लाईओवर के पास सड़क पर इतना पानी जमा है कि गाड़ियों के टायर तक डूब जा रहे हैं।


दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।

वहीं, तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद गांव में पानी की निकासी ना होने के कारण मुख्य सड़क पर काफी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। सड़कों के अंदर जगह-जगह गड्ढे भी हैं, जिसमें गाड़ियों के टायर धंस रहे हैं।

वजीराबाद में एक ट्रक के सड़क में बनी पुलिया के पास गड्ढे में ही फंसने की खबर है। आसमान में छाए काले-घने बादलों की वजह से अहले सुबह भी अंधेरा ही था, साथ ही बारिश के कारण वाहन सवारों को गाड़ियों की हेडलाइट ऑन करनी पड़ी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज (19 जुलाई) दिल्ली में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ी है।

जिसकी वजह से जाम लगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

यूपी आने वाले लोगों की कोविड जांच के आदेश जारी, रिपोर्ट की अनिवार्यता

Read Next

कांवड़ यात्रा उत्तराखंड के बाद दिल्ली में भी रद्द, डीडीएमए ने जारी किए आदेश

Leave a Reply

Most Popular