ब्रेकिंग न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में 111 लोगों पर एफआईआर

हिमाचल प्रदेश में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में 111 लोगों पर एफआईआर

हिमाचल प्रदेश में वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में 111 लोगों पर एफआईआर

Share Post

हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के पालमपुर में बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण में हुए फर्जीवाड़े में प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक कर्मचारी समेत 111 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आरोपी कर्मचारी आरएलए ब्रांच में तैनात था। पूरा मामला पालमपुर में 110 बीएस-4 वाहनों का फर्जी पंजीकरण से जुड़ा है। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा बीएस-4 वाहन पंजीकरण मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है जांच में जुट गई है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। आपको बता दें कि कांगड़ा के इंदौरा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। टैक्स बचाने के चक्कर में बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन अप्रैल-2020 में बंद कर दिए गए थे,

मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक कर्मचारी समेत 111 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

लेकिन बाद में जाली आधारकार्ड के आधार पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन किये गए। इनमें ज्यादातर रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2020 से लेकर सितम्बर 2020 के बीच किए गए। जांच में पाया गया कि ज्यादातर लोगों ने जाली आधार कार्ड पेश किए हैं,

क्योंकि बाकी राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में रजिस्ट्रेशन फीस काफी कम है। ऐसे हुआ घालमेल ऐसे में कागजात में गाड़ियों की कीमत कम दिखाई गई है, ताकि रोड टैक्स कम लगे।

इसके अलावा कई लोगों ने खुद को सैनिक बताते हुए रोड टैक्स का फायदा उठाया। ज्ञात रहे कि इन्दौरा आरएलए कम एसडीएम कार्यालय पहले भी जाली लाइसेंस बनाने में सुर्खियों में रहा है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

मौसा ने बनाया 12 साल की भतीजी को हवस का शिकार, गिरफ्तार

Read Next

प्रियंका गांधी ने राकेश टिकैत के आंसूओं को हथियार बनाकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Leave a Reply

Most Popular