ब्रेकिंग न्यूज़

इटावा अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा इलाका : सपा पूर्व पार्षद के भाई की हत्या

इटावा अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा इलाका : सपा पूर्व पार्षद के भाई की हत्या

इटावा अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा इलाका : सपा पूर्व पार्षद के भाई की हत्या

Share Post

उत्तर प्रदेश के इटावा का कबीरगंज इलाका गुरुवार की देर शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा। यहां आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

अंधाधुंध फायरिंग में मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गईं। इलाके में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या के पीछे का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद अनिल वर्मा के भाई जितेंद्र उर्फ मोनू (34) बाइक से घर आ रहे थे। भाजपा विधायक सरिता भदौरिया के आवास से महज 100 मीटर दूरी पर बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियां लगने से घायल मोनू वहीं गिर पड़े। इस दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनकर जब मोनू की पत्नी प्राची वहां पहुंची तो हमलावरों ने उनकी तरफ भी फायरिंग की और फरार होने लगे। इस फायरिंग में प्राची बाल-बाल बच गईं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत हर जगह नाकाबंदी कराई।

कबीरगंज इलाका गुरुवार की देर शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा।

एसपी सिटी प्रशांत कुमार भी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। बदमाशों की संख्या सात बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

चुनावी रंजिश के चलते हमला मीडिया रिपोर्ट में एसपी सिटी के हवाले से कहा गया है कि इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया गया है। मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर चुनावी रंजिश रखने का आरोप लगाया है।

मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था मोनू मोनू पेशे से ट्रांसपोर्टर था। वह सभासद चुनाव की तैयारी कर रहा था।

मोनू की हत्या होने के बाद तनाव बना है। चूंकि यह चुनावी रंजिश में की गई हत्या है, लिहाजा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बिलासा एयरपोर्ट पर 38 साल बाद उतरा यात्री विमान दोपहर 2 बजे उतारा गया।

Read Next

कोरोना टीकाकरण: दिल्ली में अब तक लगे 3.4 लाख लोगों को टीके, संक्रमण बढ़ने को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता

Leave a Reply

Most Popular