ब्रेकिंग न्यूज़

देश में covid-19 के आंकड़ों ने तोड़ा अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आया जबरदस्त उछाल

Share Post

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में जबरदस्त उछाल आया है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटे में जबरदस्त उछाल आया है। स्वास्थ्य मंंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8379 नए केस मिले और 193 मरीजों की मौत हुई है। 

नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है।बता दें कि देश में शुक्रवार को कोरोना के 7,964 नए केस मिले थे जबकि 265 मरीजों की जान गई थी।

देश में अब तक कोरोना से हुए मौत  के 5164 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है,

देश में कोरोना के अब कुल 89995 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 5164 मरीजों की मौत हो गई है और 86983 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश में अब तक कोरोना से हुए मौत  के 5164 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है,

इसके बाद गुजरात में 980, मध्य प्रदेश में 334, दिल्ली में 398, पश्चिम बंगाल में 302, उत्तर प्रदेश में 198, राजस्थान में 184, तमिलनाडु में 154, तेलंगाना में 71 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं.

भारत में कोरोना अपडेट के लिए भारत में क्लिक करे (भारत )

दुनिया में कोरोना अपडेट के लिए दुनिया में क्लिक करे (दुनिया )

कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 42, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

इंडिया से रूस जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच रास्ते से वापस बुलाई गयी

Read Next

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल करेंगे G-7 में भारत को ,चीन घिर जाएगा बुरी तरह

Leave a Reply

Most Popular