ब्रेकिंग न्यूज़

देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

देश में कोरोना हर दिन तोड़ रहा रिकॉर्ड, आज 96 हजार से ज्यादा आये केस, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

Share Post

देश में कोरोना वायरस हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। भारत में लगातार दूसरे दिन 95 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज देश में कोरोना वायरस के 96 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

इसी के साथ भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 45 लाख 62 हजार को पार कर गया है। जबकि, देश में मरने वालों की संख्या भी 76 हजार के पार हो गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96,551 नए मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1209 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46,57,379 हो गया है। जिसमें 9,57,787 मामले एक्टिव हैं।

जबकि, 36,21,438 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 77,506 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। देश में अभी कोरोना के 9 लाख 43 हजार 480 एक्टिव केस हैं। 

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 76 हजार के पार

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 10 सितंबर तक 5 करोड़ 40 लाख 97 हजार 975 (5,40,97,975) टेस्ट किए जा चुके हैं।

जिनमें 10 सितंबर को 11,63,542 टेस्ट किये गए हैं। देश और विदेश में कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक बड़ा दावा किया है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि को कोविड-19 शरीर में आंखों से भी फैलता है।

वैज्ञानिकों ने दावा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस फेफड़ों की तरह आंखों से भी फैलता है। यह आंखों में भी एसीई-2 रिसेप्टर पैदा होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस आंखों से भी शरीर में फैल सकता है और आंसू के जरिए भी संक्रमण शरीर में फैल सकता है।

अमेरिका की जॉन्स हापकिंस शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में आंखों से भी खेल सकता है। ये एसीई-2 नाम के एंजाइम रिसेप्टर की मदद से आंख से जाता है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने रिसर्च के दौरान बताया कि कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों, श्वसन मार्ग और दूसरे अंगों की तरह आंखों से फैलता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि अगर संक्रमित मरीज के ख़ासने या थूकने की ड्रॉपिंग हाथों के जरिया आंखों पर लगती है। तो उससे भी संक्रमण आंखों से शरीर में फैल सकता है। यह पहला चौकाने वाला रिसर्च सामने आया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस की चपेट में अभी तक 39.9 मिलियन लोग आ गए हैं, 

देश में कोरोना वायरस हर दिन का रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

जिसमे से 1.11 मिलियन लोगों की मृत्यु हो चुकी है । हालांकि 27.4 मिलियन लोग रिकवर कर चुके हैं । बहुत तेजी के साथ पूरी दुनिया में फैल चुका है, परंतु चीन से एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है।

चीन द्वारा बनाई जा रही कोरोना वायरस वैक्सीन इसी साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी । कोविड -19 में यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी इसलिए भी है क्योंकि वैक्सीन के उपलब्ध होने के आसार अगले साल तक ही बताए जा रहे हैं

परंतु चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन इसी साल नवंबर उपबल्ध हो जाएगी। चीन में वैक्सीन का ट्रायल अब फाइनल स्टेज में हैं । इनमें से कुछ वैक्सीन चीन के अस्पतालों में बांटी जा चुकी है ।

सीडीसी ने भी कहा है कि – वैक्सीन के तीसरे फेज का क्लीनिकल ट्रायल तेज गति से हो रहा है और कोरोना वैक्सीन नवंबर और दिसंबर में आम जनता के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है । चीन की फार्मास्युटिकल ग्रुप कंपनी ‘सिनोफार्म’ और

अमेरिका की सिनोवैक बायोटेकमिलकर इमरजेंसी के उपयोग कार्यक्रम के तहत तीन टीकों को बनाने का काम कर रही है। सिनोफॉर्म ने जुलाई में बयान दिया था कि वैक्सीन तीसरे फेज के ट्रायल के बाद इसी साल पब्लिक के इस्तेमाल के लिए तैयार कर ली गई है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बसपा ने बगावती विधायक को किया सस्पेंड, बोलीं सपा को हराने के लिए बीजेपी या किसी भी पार्टी को देंगे वोट…

Read Next

दिल्ली में प्रदूषण की धुंध से लोग परेशान, जहांगीरपुरी की हवा सबसे ज्यादा खराब

Leave a Reply

Most Popular