ब्रेकिंग न्यूज़

इनके लिए कोरोना लाया खुशखबरी, तेलंगाना में 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा की पास

इनके लिए कोरोना लाया खुशखबरी, तेलंगाना में 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा की पास

इनके लिए कोरोना लाया खुशखबरी, तेलंगाना में 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा की पास

Share Post

किसी ने सही कहा है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि वक्त खुद-ब-खुद हर मुश्किल का हल हमारे सामने लाकर रख देता है।

यह सीख हैदराबाद के मोहम्मद नूरुद्दीन नाम के शख्स ने अनजाने में दे दी है। क्योंकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नूरुद्दीन ने 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा पास की है।

हालांकि ऐसा होने के पीछे कोरोना संकट सबसे बड़ी वजह है। दरअसल, इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हालात खराब हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

अनलॉक-3 शुरू होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे में विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ा है।

किसी ने सही कहा है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए

यही वजह रही कि सरकार ने सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए दसवीं में पास करने का फैसला लिया। इसी फैसले का असर नूरुद्दीन पर पड़ा है, जिसकी वजह से वह इतने सालों बाद पास हो सके।

हैदराबाद के 51 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद नूरुद्दीन ने 33 वर्ष के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है। वे कहते हैं कि मैं 1987 से परीक्षा दे रहा हूं, परंतु मैं अंग्रेजी में कमजोर हूं, इसलिए मैं पास नहीं हो पाया था।

मैंने इस साल परीक्षा पास कर ली है क्योंकि सरकार ने कोविड19 के कारण छूट दी है। मुशीराबाद इलाके में स्थित भोलकपुर अंजुमन ब्वॉयज हाईस्कूल में अभी वॉचमैन के तौर पर कार्यरत 51 साल के मोहम्मद नूरुद्दीन बीते कई वर्षों से लगातार परीक्षा देते आ रहे हैं,

लेकिन हर साल नतीजा एक ही रहता है- वो फेल हो जाते। परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आखिरकार ये साल उनके लिए अच्छा आया।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में खुशी की लहर, 11 हज़ार लड्डुओं को किया जा रहा है तैयार

Read Next

महाराष्ट्र में मार्कशीट देने के लिए खुले स्कूल कॉलेज, 4 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया

Leave a Reply

Most Popular