ब्रेकिंग न्यूज़

चिराग बोले- कोई 10 लाख, कोई 19 लाख नौकरियों का दे रहा लॉलीपाप….

चिराग बोले- कोई 10 लाख, कोई 19 लाख नौकरियों का दे रहा लॉलीपाप....

चिराग बोले- कोई 10 लाख, कोई 19 लाख नौकरियों का दे रहा लॉलीपाप….

Share Post

बिहार में विधानसभा के चुनावों की सरगर्मियों के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने के लिये मिल रहा है। सूबे में सियासी दल मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिये तरह-तरह के दावे तो कर ही रहे हैं।

साथ ही एक-दूसरे की कमियों का भी जनता के बीच खुलासा कर रहे हैं। इस कड़ी में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को एनडीए व महागठबंधन समेत सभी विरोधियों की कमियों को जनता के बीच रखा है।

चिराग पासवान ने कहा कि आज चुनाव से ठीक पहले ये लोग लॉलीपॉप थमा रहे हैं। कोई बोलता है, ये लो 10 लाख नौकरियों का लॉलीपॉप, कोई बोलता है, ये लो 19 लाख नौकरियों का लॉलीपॉप।

वही चिराग पासवान ने सवाल किया कि अगर इतनी ही नौकरियां आपके पास थीं तो अब तक क्या आप चुनाव का इंतजार कर रहे थे? इससे आगे चिराग पासवान ने कहा कि ये बात पूरी तरह से स्पष्ट है कि अगर मौजूदा सीएम नीतीश कुमार गलती से भी सीटें जीत जाते हैं।

विधानसभा के चुनावों की सरगर्मियों के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने के लिये मिल रहा है।

तो इनकी पहली पसंद महागठबंधन की सरकार बनाना होगी। चिराग पासवान सोमवार को इससे पहले एक बाद एक कई ट्वीट कर सीएम एवं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर जमकर करारे हमले किये। चिराग पासवान ने कहा कि मात्र सात निश्चय की जांच की आंच से नीतीश कुमार बौखला गए हैं।

इस वजह से ही नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ निजी हमले बालने शुरू कर दिये हैं। चिराग पासवान ने कहा कि पापा के नहीं रहने पर नीतीश कुमार द्वारा उनकी चिंता देख कर ताज्जुब होता है।

पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार सात निश्चय की जांच व मुंगेर कांड से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि साहब विकास के मुद्दे पर बात करने से घबराते हैं। चिराग पासवान ने अन्य ट्वीट में कहा कि नीतीश कुमार चुनाव को विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए पापा के आख़िरी दिनों पर सवाल उठा रहे है।

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से आग्रह किया है। कि जब अगली सभा में नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेने जाए तो पापा के आखिरी दिनों के बारे में जरुर पूछ लें। चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता ‘राम विलास पासवान’ के आखिरी सांस तक पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ ही थे।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

बिहार चुनाव: मांझी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- राम विलास पासवान की मौत की जांच करायें, चिराग ने किया पलटवार….

Read Next

नड्डा बोले- तेजस्वी बाबू 10 लाख नौकरियां देने से पहले 25 मिलियन लोगों के पलायन पर जवाब दो….

Leave a Reply

Most Popular