ब्रेकिंग न्यूज़

बर्ड फ्लू : बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी टपके कौवे

बर्ड फ्लू : बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी टपके कौवे

बर्ड फ्लू : बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी टपके कौवे

Share Post

अम्बिकापुर. देश भर में बर्ड फ्लू को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बीच बालोद के बाद अब बलरामपुर जिले में भी कौवे के मरने का मामला सामने आया है। यह घटना राजपुर क्षेत्र की है।

क्षेत्र में एक ही स्थान पर तीन कौवे मरे हुए मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग मरे हुए एक कौवे को जांच के लिए रायपुर लैब भेज रहा है और अधिकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है

कि गुरुवार की रात राजपुर तहसीलदार सुरेश राय को क्षेत्र के एक ग्रामीण ने फोन कर कौवे के मरने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद राजपुर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक ग्रामीण के घर की बाड़ी में पहुंचे थे, जहां उन्हें एक ही स्थान पर तीन मृत कौवे मिले हैं।

मरे हुए कौवे में से दो की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व होने की बात कही जा रही है, जबकि एक कि मौत हाल ही में हुई है। रायपुर भेजा जा रहा है सैम्पल राजपुर में मृत मिले तीन कौवे में से एक कि मौत हाल ही में हुई है।

अब बलरामपुर जिले में भी कौवे के मरने का मामला सामने आया है।

पशु चुकित्सा विभाग द्वारा एक कौवे के सैम्पल को लैब में जांच के लिए राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला पंडरी रायपुर भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी वस्तु स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं। मिली थी सूचना एक ग्रामीण ने फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि

उसकी घर की बाड़ी में कौवे मरे हुए है। मैंने इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दे दी थी। विभाग ने एक कौवे को जांच के लिए रायपुर भेजने की तैयारी की है। सुरेश राय, तहसीलदार, राजपुर जांच के बाद चलेगा पता हमें तीन मरे हुए कौवे मिले हैं। इनमें से एक की मौत हाल ही में हुई है।

इसलिए उसे सैम्पल के रूप में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी। डॉ. पुनीत तिर्की, पशु चिकित्सालय, राजपुर दिल्ली में बड़ी संख्या में कौवों की मौत इधर दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 के ए-2 सेंट्रल पार्क का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ

जिसमें दिखाया गया कि किस तरह दर्जनों कौवों की मौत हो रही है। पार्क में पिछले 3-4 दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है, अब तक करीब 100 कौवों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी कई कौए मृत पाए गए। दो डॉक्टरों की टीम भी आज इस पार्क में मौका मुआयना करने पहुंची और मृत कौवे को लैब में परीक्षण करने ले गई।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

चालक समेत दो घायल, किसानों से भरी मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर

Read Next

लोहड़ी पर उत्तर भारत में दिखेगा ठंड का डबल अटैक, ऐसा रहेगा मौसम

Leave a Reply

Most Popular