ब्रेकिंग न्यूज़

ख़ुशख़बरी: पहली कक्षा में दाखिले के लिए करें आवेदन, 20 जुलाई है आख़िरी तारीख़

केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालय

Share Post

आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय के 1168 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन 20 जुलाई से किए जा सकेंगे और आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 7 अगस्त शाम सात बजे बंद हो जाएगी।

अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन पहली क्लास में केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो कोरोना वायरस के चलते ये ख़बर सिर्फ आप के लिए हैं।

बच्चे की प्राथमिक शिक्षा को लेकर माता पिता बहुत ही गंभीर हो जाते हैं क्योंकि पहली सीढ़ी से ही बच्चा सीखता है।

इस बार ऑनलाइन आवेदन के लिए विशेष मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इस बार केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा में संशोधित दाखिला नियमों के आधार पर केंद्र सरकार के तय आरक्षण और दाखिला नियमों के तहत ही आपके बच्चे को सीट मिलेगी।

एक बात ये भी है कि पहली बार 27 फीसदी सीट ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। मतलब आप अब एडमिशन के लिए किसी भी सिफारिश या जान पहचान सहारा नहीं ले पाएंगे।

वो इसलिए क्योंकि स्कूल प्रशासन को सीटों के बंटवारा कैसे किया गया ये जानकारी भी देनी होगी। मेरिट और आरक्षण के तहत सीट मिलेगी।

हालांकि सांसदों और एचआरडी मंत्री का कोटा जारी रहेगा। यह कुल सीटों से अलग होगा। जानकारी के मुताबिक पहली कक्षा में इस बार कुल सीटों में आरटीई 15 फीसदी (10 सीट), एससी 15 फीसदी (छह सीट), एसटी 7.5 फीसदी (तीन सीट) , ओबीसी 27 फीसदी (11 सीट) और दिव्यांगजनों के लिए तीन फीसदी सीट आरक्षित रहेंगी।

प्रति सेक्शन 40 सीट निर्धारित हैं। इसके बाद प्रति सेक्शन पांच सीट कोटे की रहेंगी।इसके अलावा डिफेंस (तीनों सेनाओं), शहीद परिवार, एक्सआर्मी, केंद्रीय कर्मचारी, एचआरडी, केवी, केंद्र सरकार के विदेश में कार्यरत कर्मी या अधिकारी, नेशनल अवार्ड, रिसर्च क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए सीट आरक्षित हैं।

प्रमुख शहरों और शहरी इलाकों में घर से स्कूल की दूरी का भी इसमें ध्यान रखना बहुत ज़रूरी बताया गया है। दूरी पांच किलोमीटर के अंदर होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य परिस्थितियों में यह आठ किलोमीटर भी हो सकती है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सुंदरता की मिसाल प्रेम मंदिर, पांच मिनट में मंदिर कैसे बदलता है रंग आप भी जान लीजिए

Read Next

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, स्थिति भयावह हुई

Leave a Reply

Most Popular