ब्रेकिंग न्यूज़

राजस्थान: कोरोना ने ली तीन और लोगों की जान, 107 नए मामले मिले

राजस्थान: कोरोना ने ली तीन और लोगों की जान, 107 नए मामले मिले

राजस्थान: कोरोना ने ली तीन और लोगों की जान, 107 नए मामले मिले

Share Post

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है मगर इस बीमारी को लेकर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। प्रदेश सरकार ने कोरोना नियमों में ढील तो दी है मगर अब भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2777 हो गई। इसके साथ ही राज्य में 107 नये मामले आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,491 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को इस घातक संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। 107 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,491 हो गयी जिनमें से 1450 रोगी उपचाराधीन हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है

अब तक 2777 लोगों की हो चुकी है मौत उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 26, कोटा में 21, अजमेर में 15, जोधपुर में 14, भीलवाडा में 8, झालावाड में 5, उदयपुर में 4 नये संक्रमित शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 89 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए और राज्य में अब तक कुल 3,14,264 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2777 लोगों की मौत हो चुकी है

जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 304, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 121, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

हिमाचल प्रदेश की मुस्कान ने 21 साल की उम्र में जिला परिषद अध्यक्ष बनकर रचा इतिहास

Read Next

बीएमओ और नर्स निलंबित, CM हेल्पलाइन को मिली शिकायत पर कलेक्टर की सख्ती

Leave a Reply

Most Popular