ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में आज 746 नये मामले मिले, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 लाख 21 हजार के करीब

बिहार में आज 746 नये मामले मिले, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 लाख 21 हजार के करीब

बिहार में आज 746 नये मामले मिले, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 लाख 21 हजार के करीब

Share Post

कोरोनावायरस: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में शुक्रवार को 746 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

वहीं बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 20 हजार 992 पर पहुंच गया है। वहीं बिहार में शुक्रवार को दोपहर की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 572 बताई जाती है।

इसके अलावा बिहार में कोरोना महामारी के खिलाफ रिकवरी दर 96.39 प्रतिशत पर बताई जाती है। सूबे में गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक 2 लाख 12 हजार 298 मरीज कोरोना संक्रमण से लड़कर ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल सूबे में 467 मरीज स्वस्थ भी हुये। बिहार में प्रतिदिन सवा लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की जा रही है। स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय के ट्वीट के आधार पर गुरुवार तक बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा पर पहुंच चुका है।

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

सूबे में बीते दिन भी 24 घंटे में 1 लाख 38 हजार 539 लोगों की जांच की गई। स्वास्थ विभाग के अनुवार बिहार में गुरुवार तक कोरोना महामारी की वजह से 1121 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है। पटना में शुक्रवार को 228 कोरोना के नये मामले सामने आये।

इस आधार पर पटना में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 094 पर जा पहुंची है।बिहार के जिला अररिया में 10, औरंगाबाद में 12, अरवल में 06, बांका में 04, बेगूसराय में 17, भागलपुर में 29, भोजपुर में 04, बक्सर में 16, पूर्व चंपारण में 09, पश्चिम चंपारण में 09,

दरभंगा में 05, गया में 30, गोपालगंज में 14, जमुई में 15, जहांनाबाद में 10, कैमूर (भबुआ) में 00, कटिहार में 01, खगिड़या में 08, किशनगंज में 20, लखीसराय में 09,

मधेपुरा में 17, मधुबनी में 03, मुंगेर में 07, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 62, नवादा में 21, पटना में 228, पूर्णियां में 11, रोतास में 34, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 7, सारण (छपरा) में 11, शिवहर में 01, सीतामढ़ी में 21, सिवान में 16, सुपौल में 10, वैशाली (हाजीपुर) में 10

और शेखपूरा में 05 लोगों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई है। इसके अलावा सूबे में 06 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित मिली है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सरकारी योजना: जानें लड़कियों के लिए केंद्र व राज्यों की इन आठ योजनाओं के बारे में

Read Next

मका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, अब छठ के बाद होगी सुनवाई

Leave a Reply

Most Popular