ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में आज कोरोना के 33 नए मामले मिले, एक और मरीज की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 33 नए मामले मिले, एक और मरीज की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 33 नए मामले मिले, एक और मरीज की मौत

Share Post

दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। संक्रमण से मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

लगातार दूसरे दिन कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए है। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.04 प्रतिशत रही।

इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,085 हो गई है। इसमें बताया गया है कि पिछले सप्ताहों में संक्रमित पाए गए 22 लोगों को भी बृहस्पतिवार को आईसीएमआर के पोर्टल पर शामिल किया गया।

बीते दिन कुल 72,099 नमूनों की जांच की गई बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 409 से घटकर 407 हो गयी है। इसमें से 109 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

संक्रमण से मौतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 94 से बढ़कर 96 हो गयी है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,38,428 हो गए हैं, जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन में बताया कि एक दिन पहले कुल 72,099 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 52,181 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 21,918 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गईं। दिल्ली सरकार अब तक 1,53,14,150 डोज मिली दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक अगले आठ दिनों तक चलेगा।

शुक्रवार की सुबह तक, कोवैक्सीन की 1,87,440 खुराक और कोविशील्ड की 12,02,280 खुराक बचे थे। कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार को अब तक टीके की 1,53,14,150 खुराक मिली है, जिनमें से 34,28,360 खुराक कोवैक्सीन की थीं और शेष कोविशील्ड की थीं।

महानगर में 1,56,26,888 टीके लगाए गए हैं, जिनमें निजी अस्पतालों में दी गई खुराक भी शामिल हैं। इनमें 1,10,04,212 पहली खुराक और 46,22,676 दूसरी खुराक हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को टीके की 1,36,083 खुराक दी गई। इनमें से 77,807 पहली खुराक और 58,276 दूसरी खुराक थीं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दौरा किया, 12 घंटे में पहुंचेंगे मुंबई

Read Next

डीजल के 10 साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहन सड़क पर मिले तो होंगे जब्त

Leave a Reply

Most Popular