ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर ड्रोन से गिराए गए थे 2-2 किलो के आईईडी; निशाना क्या था

जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर ड्रोन से गिराए गए थे 2-2 किलो के आईईडी; निशाना क्या था

जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन पर ड्रोन से गिराए गए थे 2-2 किलो के आईईडी; निशाना क्या था

Share Post

जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन में शनिवार आधी रात को हुए दो धमाकों की शुरुआती जांच बताती है कि 2-2 किलो के इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइसेज़ (आईईडी) ड्रोन से गिराए गए थे.

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन हथियारों का निशाना क्या था? हमले में दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए जिसमें ‘हाई ग्रेड’ की विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल की गई थी. छह मिनट के अंतराल पर सुरक्षा कर रहे जवानों ने दो धमाके सुने. वहां पर ड्रोन के कोई अवशेष नहीं मिले हैं जिससे लग रहा है कि विस्फोटक गिराने के बाद ड्रोन लौट गए.

NIA और NSG की बॉम्ब डेटा सेंटर की टीमें हमले की जांच कर रही हैं. वहीं जम्मू पुलिस ने UAPA की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि विस्फोटक हाई ग्रेड की थी या फिर आरडीएक्स से बनाई गई थी. हालांकि पूरी जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

2-2 किलो के इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइसेज़ (आईईडी) ड्रोन से गिराए गए थे.

जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों को आशंका है कि ड्रोन पाकिस्तान से आया था क्योंकि पहले भी जम्मू में ऐसे ड्रोन हथियार गिरा चुके हैं. पाकिस्तान सीमा से जम्मू एयरपोर्ट की दूरी 14 किलोमीटर है.

एक पुलिस अफ़सर ने यह भी कहा, हमलवार शायद यह दिखाना चाहते थे कि हमारे प्रमुख सिक्योरिटी इन्फ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा सकता है या यह भी संभव है कि उनका निशाना चूक गया हो. भारत इस ड्रोन अटैक को काफी गंभीरता से ले रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

शहीर शेख की फैमिली फोटो में पत्नी रुचिका कपूर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आयी नजर

Read Next

दिल्ली एम्स के इमरजेंसी की ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Leave a Reply

Most Popular