ब्रेकिंग न्यूज़

पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हुई

Share Post

देश में पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, 

जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं।3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।

बंगलूरू में 23 जून को कोरोना के 1556 मामले सामने आए थे

बंगलूरू में 23 जून को कोरोना के 1556 मामले सामने आए थे, जो 28 जून को बढ़कर 3419 हो गए। कर्नाटक के कुल कोरोना मामलों में से बंगलूरू में 25.92 फीसदी मरीज हैं। राज्य यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रही है कि हर कोरोना रोगी को सबसे अच्छा इलाज मिले।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 28 जून तक 83,98,362 नमूनों की जांच की गई है। रविवार को 1,70,560 नमूनों की जांच की गई।

24 घंटे में बीएसएफ के 21 जवान कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 21 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 18 जवान सही हुए हैं। बीएसएफ ने बताया कि अब तक 305 सक्रिय मामले हैं और 655 जवान अब तक ठीक हो चुके हैं।

असम में 327 नए मामले

असम में रविवार को कोरोना के 327 नए मामले सामने आए। इनमें से 195 मामले पिछले 24 घंटों में गुवाहाटी शहर में सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 7,492 मामले सामने आए हैं। इनमें से 5,088 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 2,390 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई ह

नागालैंड में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए

नागालैंड में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं। नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 434 हो गई है जिसमें 270 सक्रिय मामले हैं। 164 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी तक कोई मौत नहीं हुई है।

कर्नाटक में परीक्षा से पहले छात्रों की स्क्रीनिंग

कर्नाटक में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच माध्यमिक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) बोर्ड की परीक्षा में बैठने से पहले शिवमोग्गा के स्कूलों में छात्रों की स्क्रीनिंग की गई

कोरोना के अपडेट देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करे

भारत में कोरोना अपडेट के लिए भारत में क्लिक करे (भारत )

दुनिया में कोरोना अपडेट के लिए दुनिया में क्लिक करे (दुनिया )

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल, कहा मामले में दोबारा जांच हो

Read Next

सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिलीं रतन राजपूत, कहा-हिम्मत देने गई थी पर लेकर आ रही हूं

Leave a Reply

Most Popular