
राजस्थान में कोरोना के 139 नए मामले मिले, एक व्यक्ति की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्थिति में सुधाव जरूर हुआ है। मगर इस घातक बीमारी को लेकर खतरा अभी भी बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है। वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई।
राज्य में इस बीमारी पर जल्द अंकुश लगने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि राज्य में कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य बहुत तेजी से बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। जयपुर में सबसे अधिक 516 लोगों की मौत उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 1638 रोगी उपचाराधीन हैं।
नए मामलों में कोटा में 39, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 15, जोधपुर में 13, डूंगरपुर में छह नये संक्रमित शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को राज्य में 192 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक कुल 3,13,496 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से जयपुर में 516, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 और सीकर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। बता दें कि राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई है।
कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर
द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम
0 Reviews