ब्रेकिंग न्यूज़

योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में 139 बदमाश ढेर

योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में 139 बदमाश ढेर

योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस एनकाउंटर में 139 बदमाश ढेर

Share Post

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अब तक 139 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

इसके अलावा पुलिस की कार्रवाई में 3,196 बदमाश घायल भी हुए हैं. हालांकि, इन कार्रवाइयों में पुलिस के 13 जवानों की भी जान चली गई. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है और उसके अब तक के कार्यकाल में संगठित अपराध का सफाया कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं. इसके अलावा 3,196 घायल हुए हैं. इस दौरान पुलिस बल के 13 जवान वीर गति को प्राप्त हुए तथा 1,122 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा प्रदेश में कुख्यात अपराधियों, विभिन्न प्रकार के माफिया गिरोह और उनके सहयोगियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की गयी है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अब तक 139 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

15 अरब से ज्यादा की संपत्ति जब्त उन्होंने बताया कि सरकार के चार वर्ष से अधिक के कार्यकाल में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 15 अरब 74 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है.

सर्वाधिक कार्यवाही जनवरी 2020 से अब तक की गयी है, जिसके तहत 13 अरब 22 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी है. अवस्थी ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गैंगस्टर अधिनियम के तहत 13700 से अधिक मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं,

जिनमें 43 हजार से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम में सर्वाधिक कार्यवाही वाराणसी जोन में की गयी है, जहां कुल 420 प्रकरणों में दो अरब, दो करोड़,

29 लाख रूपये से अधिक, गोरखपुर जोन में 208 प्रकरणों में दो अरब, 64 करोड़, 85 लाख रूपये से अधिक तथा बरेली जोन में एक अरब, 84 करोड़, 82 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. www.thehindustankhabar.com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

यूपी में बकरीद पर 50 से ज्यादा लोगों को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं

Read Next

दिल्ली में कई महीनों बाद आए सबसे कम मामले, लेकिन मौतों की संख्या फिर बढ़ी

Leave a Reply

Most Popular