ब्रेकिंग न्यूज़

शुद्ध डिवाइस वायरस फ्री करेगा आपका कमरा…..

शुद्ध डिवाइस वायरस फ्री करेगा आपका कमरा.....

शुद्ध डिवाइस वायरस फ्री करेगा आपका कमरा…..

Share Post

हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 वायरस के हवा के माध्यम से फैलने को लेकर संभावना जताई थी। इस आशंका के बाद हवा को वायरस फ्री करने की दिशा में भी प्रयास तेज हो गए हैं।

इसी दिशा में आईआईटी, कानपुर के इमेजनरी विभाग ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है जो 15 मिनट में ही 10-10 वर्ग फीट के कमरे को कीटाणु रहित कर देगी। ‘शुद्ध’ नामक यूवी सैनिटाइजिंग डिवाइस है,

जो कमरे की हवा को कोरोना वायरस सहित दूसरे वायरस के संक्रमण से मुक्त कर देगी। इस बारे में बताया गया है कि यह एक स्मार्टफोन संचालित हैंडी अल्ट्रावॉयलट डिसइंफेक्शन हेल्पर है,

आईआईटी, कानपुर के इमेजनरी विभाग ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है

जो एक छोटे कमरे को वायरस फ्री बना सकता है। इस डिवाइस की सहायता से लोग अपने आस-पास के वातावरण को एक निश्चित दूरी तक वायरस फ्री कर सकते हैं। ‘

शुद्ध’ नामक इस डिवाइस की मदद से अधिक लोगों की उपस्थिति वाले स्थानों जैसे होटल, मॉल, स्कूल, ऑफिस सहित घर को भी वायरस फ्री किया जा सकता है। ऐसे स्थानों को संक्रमण मुक्त करने में यह डिवाइस काफी प्रभावी भूमिका निभा सकती है।

‘शुद्ध’ डिवाइस का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस डिवाइस में 15 वाट की छह अल्ट्रावॉयलेट लाइट्स हैं, जिन्हें दूर से नियंत्रित किया जा सकता है।

इस डिवाइस को एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन इंस्टॉल करके स्मार्टफोन के जरिए ‘शुद्ध’ के ऑन/ऑफ, गति और स्थान को नियंत्रित किया जा सकता है।

कृपया मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

कृपया मुझे ट्विटर पर फॉलो करें – द हिंदुस्तान खबर

द हिंदुस्तान खबर डॉट कॉम


Share Post

Read Previous

जीएसटी परिषद की बैठक आज, राजस्व कमी और क्षतिपूर्ति पर होगी चर्चा….

Read Next

कांग्रेस पार्टी करेगी NEET-JEE एग्जाम के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, 28 अगस्त का दिन हुआ तय…

Leave a Reply

Most Popular